दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड दिया गया प्रेम राय को

भारतीय जनता पार्टी वर्सोवा मुंबई की ऍम.एल.ए.डॉ भारती लवेकर के हाथो भोजपुरी फिल्म निर्माता प्रेम राय को आज मुंबई के अँधेरी के लोखंडवाला में दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड दिया गया ! इस औसर पर फिल्म जगत के नामी सितारे और पायलट बाबा मौजूद थे ! आप को बता दू की प्रेम राय भोजपुरी में आधा दर्जन फिल्मो का निर्मार्ण कर चुके है !

 

जैसे जानेमन,हुकूमत,आशिक़ आवारा,आतंकवादी,सईया सुपर स्टार आदि है ! पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ” बॉस” की शूटिंग पूरी हो चुकी है जो जल्द प्रदर्शित होने वाली है ! इन सभी फिल्मो का निर्मार्ण श्रेयश फिल्म्स के बैनर तले किया गया है ! दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड मिलने पर प्रेम राय को बहुत – बहुत हार्दिक शुभकामनाएं !

Print Friendly, PDF & Email

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *