मुम्बई ठंड के मौसम में जहाँ पूरे देश का पारा लुढ़का है वही मुम्बई में भी ठंड का प्रभाव खूब है।तमाम समाज सेवी आम जन मानस की सेवा करते नज़र आ रहे है वही राधे मां ने कई दिनों से जरूरत मन्द लोगो को कंबल बांटती दिखी कुछ लोगो का कहना है कि राधेमां द्वारा इस तरह का मानव सेवा काफी दिनों से करती आ रही है।

    

बाहर सो रहे लोगो को कम्बल मिलने से उन्हें ठंड से राहत मिल रही है। और राधे मां द्वारा इस तरह कम्बल वितरण का कार्य सराहनीय रहा।मानव सेवा सबसे बड़ा सेवा है कहावत भी सिद्ध हुआ।आपको बतादे राधेमां का चैरिटी ट्रस्ट भी है जो जरूरत लोगो का मदत करते है। ग्लोबल एडवरटाइजर्स के संजीव गुप्ता द्वारा  जानकारी देते हुए बताया कि माता की कृपा से इस तरह का कार्यक्रम मानव सेवा के लिए कुछ ना कुछ चलता ही रहता है।

Print Friendly, PDF & Email

By admin